टेक्नो कैमन 15 एवं 15 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 9,999 रुपए से शुरू

0
1326

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) ने गुरुवार को दो स्मार्टफोन कैमन-15 (Camon 15 Pro) और कैमन-15 प्रो (Tecno Camon 15 Pro) को लॉन्च कर दिया है। कैमन-15 की कीमत 9,999 रुपए और कैमन 15 प्रो की कीमत 14,999 रुपए है। कंपनी के मुताबिक नए स्मार्टफोन 25 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इन्हें 35,000 से अधिक ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकेंगा।

10 हजार कीमत में बेस्ट फीचर्स
टेक्नो कैमन 15 10,000 रुपए से कम कीमत वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल डॉट इन सेल्फी कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी और 6.55 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। वहीं टेक्नो कैमन-15 प्रो अपने 15,000 रुपए के सेगमेंट में पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 48 मेगापिक्सल क्वाड-कैम, 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी और छह जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज पेश करता है।

मिलेगा फोटोग्राफी का बेहतरीन अनुभव
कंपनी के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने कहा कि कैमन सीरीज पोर्टफोलियो के तहत नए उत्पाद की पेशकश के साथ इस श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा जिस तरह से फोटोग्राफी का अनुभव किया जा रहा है, हम अब उसे बदलने जा रहे हैं। तलपत्रा ने कहा, “स्पार्क, कैमन और फैंटम सीरीज में 2020 में हमारे लगभग 10-12 मॉडल होंगे. पहले दो में हमारे लगभग 90 फीसदी वॉल्यूम शामिल होंगे और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम उत्पाद प्रस्ताव के मामले में आक्रामक हों।

कैमन 15 स्पेसिफिकेशन
यह फोन 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में आएगा, जो शोल गोल्ड, फैशिनेटिंग पर्पल, डार्क जेड कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इसमें सेल्फी कि लिए 16 मेगापिक्सल का डॉट सेल्फी कैमरा मिलेगा। जबकि फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा दिया जाएगा। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

कैमन 15 प्रो स्पेसिफिकेशन
कैमन 15 प्रो में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसमें भी रियर में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन में बैटरी 4000mAh की मिलेगी। फोन की खरीद पर 3499 रुपए के फ्री स्पीकर मिलेंगे. यह फोन दो कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।