सोने में तेजी, चांदी सस्ती, जानिए आज के भाव

0
543

नई दिल्ली/कोटासोने की कीमतों में गुरुवार को 111 रुपये का उछाल आया है। इस तेजी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को इस कीमती धातु का भाव 42,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। रुपये में गिरावट के चलते सोने के भाव में यह तेजी दर्ज की गई है। इससे पहले बुधवार को यह पीली धातु 42,381 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
हालांकि, चांदी की कीमतों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है।

चांदी में 67 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इसका भाव 48,599 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि चांदी बुधवार को 48,666 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। दिल्ली में गुरुवार को 24 कैरेट सोने के भाव में भी 111 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है। रुपये में गिरावट के चलते यह बढ़ोत्तरी हुई है।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोना और चांदी दोनों ही गुरुवार को गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहे थे। सोना 1,609.60 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

वायदा भाव की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार दोपहर तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव 41,556 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, पांच जून 2020 का वायदा भाव 41,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और पांच अगस्त 2020 का वायदा भाव 41,963 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वहीं, चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 की चांदी का वायदा भाव 47,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर, पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव 48,111 रुपये प्रति किलोग्राम पर और तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव 48,608 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

कोटा सर्राफा
चांदी 48000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 42100 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 49100 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 42300रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 49340 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )