iPhone SE 2 का लॉन्च 31 मार्च को, 3 अप्रैल से शुरू होगी सेल

0
784

नई दिल्ली। ऐपल की ओर से 31 मार्च को एक इवेंट होने वाला है, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इस इवेंट में ही कंपनी की ओर से अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल iPhone SE 2 लॉन्च किया जा सकता है, जिसे कंपनी iPhone 9 नाम से मार्केट में उतार सकती है। इस डिवाइस का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है।

जर्मन वेबसाइट iPhone-ticker.de के मुताबिक, ऐपल मार्च के आखिर में एक मीडिया इवेंट करने वाला है और इसकी तारीख 31 मार्च हो सकती है। ऐपल की ओर से भले ही इस इवेंट को लेकर कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन न दिया गया हो लेकिन यह वक्त सही माना जा रहा है क्योंकि ओरिजनल iPhone SE मार्च के महीने में ही ऐपल की ओर से लॉन्च किया गया था।

साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 31 मार्च को लॉन्च होने वाला iPhone SE 2 या iPhone 9 मार्केट में 3 अप्रैल से उपलब्ध होगा। अगर यह सही साबित होता है, तब भी एक बात कन्फर्म नहीं है कि इस दिन स्मार्टफोन यूएस मार्केट में उपलब्ध होगा या फिर ग्लोबल मार्केट में। लीक्स की मानें तो इसे 399 डॉलर (करीब 29,000 रुपये) के प्राइस टैग पर उतारा जा सकता है।

ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
iPhone 9 का डिजाइन काफी हद तक iPhone 8 के जैसा हो सकता है। हालांकि, इस डिवाइस में पतले बैजल्स यूजर्स को देखने को मिलेंगे, जिसके ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो डिवाइस में मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो 4.7 इंच स्क्रीन साइज वाले नए आईफोन में ग्लास बैक कवर यूजर्स को मिलेगा। अब पता चला है कि iPhone 9 को 5.4 इंच स्क्रीन साइज में भी उतारा जा सकता है।

मिलेगा लेटेस्ट चिपसेट
आईफोन 9 में कंपनी लेटेस्ट iPhone 11 में आने वाला A13 बायॉनिक चिपसेट दे सकती है। फोन 3जीबी रैम वेरियंट के साथ आ सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी आईफोन 9 के साथ आईफोन 6 के यूजर्स को टारगेट करने वाली है। iPhone XR की तरह ही इसमें सिंगल कैमरा सेटअप रियर पैनल पर मिलेगा। नए डिवाइस में कैमरा पहले से बेहतर मिल सकता है और सेंसर साइज iPhone 9 के मुकाबले बड़ा होगा, ऐसा माना जा रहा है।