Oppo A31 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
1000

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपनी A सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Oppo A31 लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया है और अन्य देशों में इसके लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी दस्तक देगा। फोन में खास फीचर्स के तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,230एमएएच की बैटरी दी गई है।

Oppo A31 स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में Rp 2,599,000 यानि लगभग 13,600 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और यह फ्लैश सेल के लिए खरीददारी के लिए उपलब्ध होगा। इंडोनेशियाई यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और कुछ चुनिंदा ऑनलाइन स्टोर्स से ही खरीद पाएंगे। हालांकि जल्द ही कंपनी इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।

Oppo A31 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oppo A31 के फीचर्स की बात करें इसमें 6.5 इंच का एचडी+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल का है और इसमें 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन को MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड भी किया जा सकता है।

Oppo A31 में यूजर्स को ट्रिपल​ रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेस लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस को 0.47 सेकेंड में फोन को ओपन कर सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,230एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 4,230एमएएच की बैटरी दी गई है।