नई दिल्ली। सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप S सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन- Galaxy S20, S20+ और S20 Ultra लॉन्च कर दिए हैं। इनकी लॉन्चिंग सैन फ्रैंसिस्को में हुए एक इवेंट में की गई है। तीनों ही स्मार्टफोन में एक ही जैसे प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि ये कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी जैसे फीचर्स के मामले में एक दूसरे से अलग हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस20 इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन है, वहीं गैलेक्सी S20 अल्ट्रा इस सीरीज का टॉप मॉडल है। नए फोन 120Hz डिस्प्ले, कम से कम 8 जीबी की रैम, 8K विडियो रिकॉर्डिंग और 5G जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। यहां हम आपको तीनों ही स्मार्टफोन के बीच का फर्क बताने जा रहे हैं। डिस्प्ले
तीनों ही स्मार्टफोन में Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है, हालांकि इनके साइज अलग-अलग हैं। सैमसंग Galaxy S20 में 6.2 इंच का क्वाड HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजॉलूशन 3200×1440 पिक्सल और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। गैलेक्सी S20+ में यही डिस्प्ले 6.7 इंच के साइज में और गैलेक्सी S20 Ultra में यही डिस्प्ले 6.9 इंच के साइज में मिलता है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
तीनों ही फोन में एक जैसा प्रोसेसर दिया गया है। इनमें 7nm 64-बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन दो प्रकार के प्रोसेसर के साथ आएंगे, एक में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा, वहीं दूसरे में Exynos 990 प्रोसेसर दिया जाएगा। भारत में जो डिवाइसेस आएंगे उनमें Exynos 990 प्रोसेसर दिया जा सकता है। गैलेक्सी S20 और गैलेक्सी S20+ स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। वहीं गैलेक्सी S20 अल्ट्रा स्मार्टफोन 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं।
रियर कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी S20 में ट्रिपल रियर कैमरा और बाकी दोनों में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। गैलेक्सी S20 में 64MP का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिया जाता है। कैमरा में 3X का हाइब्रिड जूम और 30X का डिजिटल जूम मिलता है। गैलेक्सी S20+ में 64MP का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक डेप्थ सेंसर मिलता है। यह कैमरा भी 3X हाइब्रिड जूम और 30X का डिजिटल जूम के साथ आता है। सबसे पावरफुल कैमरा S20 अल्ट्रा का है। इसमें 48MP का टेलिफोटो लेंस, 108MP का वाइड ऐंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक डेप्थ सेंसर मिलता है। इसमें 10X का हाइब्रिड जूम और 100X का डिजिटल जूम मिलता है।
फ्रंट कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी S20 और गैलेक्सी S20+ में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा में 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इन तीनों फोन का रियर कैमरा 8K विडियो रिकॉर्डिंग करता है।
बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी S20 में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है और सैमसंग गैलेक्सी S20+ में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S20 की कीमत 999.99 डॉलर (करीब 71,300 रुपये), सैमसंग गैलेक्सी S20+ की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 85,500 रुपये) और गैलेक्सी S20 Ultra की कीमत $1,399 डॉलर (करीब 99,800 रुपये) है। ग्लोबल मार्केट में इन तीनों स्मार्टफोन की बिक्री 6 मार्च से होगी। हालांकि भारत में इसकी लॉन्चिंग और कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं बताया।