हरे निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स 24 अंक बढ़कर 41,883 पर

0
837

नई दिल्ली। कई दिनों से चल रही तेजी के बाद बैंकिंग सेक्टर में शुरू हुई बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार मंगलवार 14 जनवरी 2020 को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 24 अंकों की तेजी के साथ 41,883 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 4 अंकों की तेजी के साथ 12,333 अंकों पर खुला। सुबह 9.43 बजे सेंसेक्स 25 अंकों की तेजी के साथ 41,884 अंकों पर और निफ्टी 8 अंकों की तेजी के साथ 12,337 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।