कोटा। जेईई मेन जनवरी 2020 एग्जाम आज से शुरू होगा और 9 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगा। जेईई मेन टे्ट की पहली शिफ्ट सुबह के 9.30 बजे से शुरू होगी और 12.30 बजे दोपहर बाद समाप्त होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2.30 बजे शुरू होगी और समाप्त 5.30 बजे होगी।
एक्सपर्ट का कहना है कि एनटीए मैथ्स और जनरल ऐप्टिट्यूड टेस्ट ऑनलाइन मोड में लेगा यानी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। ड्रॉइंग का टेस्ट ऑफलाइन मोड यानी पेपर-पेन मोड में होगा। आखिरी क्षणों में आपको कोई दिक्कत न हो, इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए जो नीचे दी गई है…
नए टॉपिक को न पढ़ें
आखिरी क्षण में कोई नया टॉपिक पढ़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। नए टॉपिक पढ़ने से आप परीक्षा के दौरान कन्फ्यूज हो जाएंगे। कोई नया टॉपिक पढ़ने की बजाय आपको सभी अहम सूत्र और कॉन्सेप्ट को परीक्षा से पहले दो-तीन बार रिवाइज कर लेना चाहिए। जो अब तक आपने पढ़ा है, उसको याद रखने में इससे मदद मिलेगी।
एग्जाम हॉल में क्या करें?
एग्जाम हॉल में क्वेस्चन पेपर पर लिखे सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। निर्देशों को पढ़ने के बाद आपको सभी सवालों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। उसके बाद आपको जवाब लिखना शुरू करना चाहिए।
जवाब लिखने की स्ट्रैटिजी
अब जवाब लिखने की स्ट्रैटिजी दिमाग में बनाएं। दो तरह के सवाल होंगे। एक टाइप तो आसान सवालों का होगा और दूसरा टाइप जटिल सवालों को जिनको हल करने के लिए समय चाहिए। आपको आसान सवालों को पहले हल करना चाहिए। इससे न सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि जटिल सवालों के लिए काफी समय बचेगा।
सवालों में उलझे नहीं
अगर किसी सवाल में उलझ जाते हैं तो अपना समय बर्बाद नहीं करें। उन सवालों को छोड़ दें। जो सवाल आते हैं, उनको हल करने के बाद जब समय बचे तो छोड़े हुए सवालों को हल करने की कोशिश करें।