स्टॉक मार्केट

FPI ने किया भारतीय पूंजी बाजार को गुलजार, 19 में 1.3 लाख करोड़ का निवेश

नई दिल्ली। आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट और नीतिगत मोर्चे पर दिक्कतों के बावजूद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) 2019 में भारतीय पूंजी बाजार में निवेश की राह पर लौट आए। मौद्रिक नीति नें नरमी तथा अर्थव्यवस्था को सहारा देने के सरकारी उपायों के कारण एफपीआई ने 2019 में भारतीय पूंजी बाजारों में 1.3 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया। इसमें से 97,250 करोड़ रुपए का निवेश शेयरों में किया गया।

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने 2019 में घरेलू पूंजी बाजार में अब तक 1,33,074 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया है। इससे पहले 2018 में एफपीआई ने घरेलू पूंजी बाजार से 80,919 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की थी। एफपीआई ने इक्विटी में 2019 में 97,251 करोड़ रुपए का निवेश किया, जबकि 2018 में उन्होंने 33,014 करोड़ रुपए की निकासी की थी।

इसी तरह, एफपीआई ने 2018 में 47,795 करोड़ रुपए के ऋणपत्रों की शुद्ध बिकवाली की थी, जबकि 2019 में उन्होंने 26,828 करोड़ रुपए के ऋणपत्रों की शुद्ध खरीदारी की। एफपीआई ने हाइब्रिड प्रतिभूतियों में 2018 में 109 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी, लेकिन 2019 में उन्होंने इस तरह की प्रतिभूतियों में 8,999 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की।

2019 में एफपीआई ने सिर्फ चार महीने बिकवाली की
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 2017 में हाइब्रिड प्रतिभूति नाम से नई श्रेणी की शुरुआत की थी। इस श्रेणी में रियल एस्टेट निवेश न्यास (रीट) और बुनियादी संरचना निवेश न्यास (इनविट) में एफपीआई के निवेश को वर्गीकृत किया जाता है। इस तरह घरेलू पूंजी बाजार में एफपीआई ने 2019 में अबतक 1,33,074 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की है।

वर्ष 2018 में एफपीआई छह महीने बिकवाल तथा छह महीने लिवाल रहे। वर्ष 2019 में एफपीआई ने महज चार महीने बिकवाली की। उन्होंने घरेलू पूंजी बाजार से जनवरी में 5,556 करोड़ रुपए, जुलाई में 3,003 करोड़ रुपए और अगस्त में 5,871 करोड़ रुपए निकाले। दिसंबर में 21 तारीख तक के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई 159 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे हैं।

About author

Articles

लेटेस्ट हिंदी समाचारों का पोर्टल। हर कदम आपके साथ चले। देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, गेजेट्स, स्टॉक मार्केट, निवेश, टैक्स एवं फाइनेंशियल समाचारों के लिए www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पढ़िए। समाचार मोबाइल, डेस्कटॉप और टेबलेट पर पढ़ने के लिए आज ही लॉग ऑन कीजिये www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पर।
Related posts
स्टॉक मार्केट

मुद्रास्फीति, कंपनियों के तिमाही नतीजों एवं वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की चाल

नई दिल्ली। Stock Market this Week: शेयर बाजारों क…
Read more
स्टॉक मार्केट

Stock Market: सेंसेक्स 303 अंक टूटकर 73,221 पर और निफ्टी 22,250 से नीचे

मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार में गुरुवार…
Read more
स्टॉक मार्केट

Stock Market: सेंसेक्स 45 अंक लुढ़क कर 73,500 से नीचे, निफ्टी 22,302 पर बंद

मुंबई। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार में…
Read more
Newsletter
Become a Trendsetter
Sign up for Davenport’s Daily Digest and get the best of Davenport, tailored for you.