जयपुर। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में ऎतिहासिक विकास की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में निरोगी राजस्थान अभियान पूरे प्रदेश के लिए स्वास्थ्य का नया आधार बनेगा।
डॉ. शर्मा ने गुरूवार को अजमेर के नांद गांव में 1.85 करोड़ की लागत से नवर्निमित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जन समुह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की राजस्थान में निरोगी राजस्थान अभियान शुरु किया गया है।
लोगों को उनके घर के पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लीनिक की शुरुआत की गई है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जो अपनी 7 करोड़ से अधिक आबादी को राइट टू हैल्थ यानि स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रहा है। हमारी चिकित्सा खासकर निःशुल्क दवा व जांच योजना पूरे देश में अव्वल है।
उन्होंने कहा कि अजमेर में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार बड़ी धनराशि खर्च करने जा रही है। मेडिकल कॉलेज छात्रावास का नया भवन बनेगा। कॉलेज में पीजी व यूजी की सीटें बढ़ी हैं। डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य के 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। शेष 3 जिलों में भी कॉलेज खोलने की योजना पर काम चल रहा है।
आरम्भ में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस.जोधा ने बताया कि इस स्वास्थ्य केन्द्र पर 1.85 करोड़ रुपयें की लागत आयी है। इसके बन जाने पर यहां प्रसूति, टीकारण, निःशुल्क दवा जांच जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इससे लगभग 30 हजार की आबादी लाभान्वित होगी।