बालासोर। भारत ने रात में परमाणु शक्ति से लैस पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के बालासोर में सोमवार रात जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण हुआ। इससे पहले, यहीं पर बीते 20 नवंबर को भी पृथ्वी 2 मिलाइल का परीक्षण किया गया था। सूत्रों ने बताया कि परीक्षण पूरी तरह सफल रहा और मिसाइल सभी मानकों पर खरी उतरी।
ये मिसाइल अपने साथ 500 से 1000 किलोग्राम युद्ध सामग्री ले जा सकती है। इसमें दो लिक्विड प्रोपल्शन इंजन लगे हैं। स्टेट ऑफ द आर्ट मिसाइल की मारक क्षमता करीब 350 किलोमीटर है। मिसाइल में एडवांस गाइडेंस सिस्टम लगा है जो अपने लक्ष्य को आसानी से मार गिरा सकता है।
पृथ्वी मिसाइल 2003 से सेना में है, जो नौ मीटर लंबी है। पृथ्वी डीआरडीओ द्वारा निर्मित पहली मिसाइल है। रात में परीक्षण के लिए मिसाइल का चयन प्रोडक्शन स्टॉक से किया गया था। मिसाइल की लॉन्चिंग कार्यक्रम स्ट्रैटजिक फोर्स कमांड द्वारा किया गया। इसकी हर हरकत पर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की नजर रही।