सेंसेक्स 95 अंक उछल कर 41,115 पर खुला, निफ्टी 12,132 पर

0
674

नई दिल्ली। घरेलू शेयर में कई दिनों से बना तेजी का माहौल गुरुवार 28 नवंबर को भी जारी रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 95 अंकों की तेजी के सात 41,115 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 12,132 अंकों पर जाकर खुला।

हालांकि कुछ देर बाद बाद बाजारों में थोड़ी नरमी देखी गई। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 44 अंकों की तेजी के साथ 41,064 और निफ्टी 11 अंकों की तेजी के साथ 12,112 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में बैंकिंग, आईटी, टेक कंपनियों के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में बीएसई में बजाज इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड, बीएएसएफ, रिलायंस कैपिटल, मैग्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में तेजी का माहौल है। एनएसई में जी एंटरटेनमेंट, यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, सिप्ला, यूपीएल के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में बीएसई में कैफे कॉफी डे, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड, लक्ष्मी विलास बैंक, फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में मंदी का माहौल है। एनएसई में हिंडाल्को, डॉ. रेड्डीज लिमिटेड, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया के शेयरों में मंदी का माहौल है।