राजस्थान / कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए 3.5 किमी का रनवे चिह्नित

0
1377

कोटा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की टीम ने कोटा में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए 3.5 किमी का रनवे चिह्नित कर लिया है। बुधवार को शंभूपुरा पहुंची टीम अब रनवे से 15 किमी तक के पूरे इलाके का चप्पा-चप्पा छानेगी, ताकि उड़ानों के रास्ते में आ रही हर रुकावट और नए एयपोर्ट के लिए जमीन की उपयोगिता का विस्तृत आकलन किया जा सके।

कोटा में प्रस्तावित नए हवाई अड्डे की संभावनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए एएआई की टीम मंगलवार देर रात कोटा पहुंच गई। इसके बाद बुधवार को सुबह करीब दस बजे से पूरी टीम ने हवाई अड्डे के लिए शंभूपुरा में प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण शुरू कर दिया।

सर्वे टीम ने सबसे पहले प्रस्तावित रनवे की दिशा तय की और फिर पूरी हवाई पट्टी का सीमांकन किया। जमीन की प्रकृति, जल स्तर और हवाओं के प्रवाह का आंकलन करने के बाद टीम ने बूंदी हाईवे से बरधा डैम के बीच साढ़े तीन किमी लंबी जमीन को रनवे बनाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त माना। टीम 10 दिन यहीं रूककर चिन्हित जगह में छोटी-छोटी बाधाओं की समीक्षा करेगी।