नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी आउडी (Audi) भारत में जनवरी 2020 में Audi Q8 SUV लॉन्च करेगी। भारत में नई आउडी Q8 कार 15 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। कंपनी भारत में साल 2025 तक अपना बिजनस एक्सपेंड करना चाहती है। कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस मॉडल के लॉन्चिंग के जरिए कंपनी लग्जरी कार सेगमेंट में अपनी धाक जमाना चाहती है।
ऑउडी इंडिया हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने बताय कि आउडी Q8 कंपनी की ‘स्ट्रैटिजी 2025’ का अहम हिस्सा है। बलबीर ने कहा कि कंपनी C और D सेगमेंट में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराना चाहती है और D सेगमेंट में Q8 का बड़ा योगदान होगा।
Q8 के संभावित फीचर्स
आउडी की इस कार में 3.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। जिसकी पीक पावर 340hp होगी। इस 5 सीटर कार में 10.1 इंच MMI टच रिस्पॉन्स डिस्प्ले के साथ 8.6 इंच डिजिटल डिस्प्ले मिलता है जो एयर कंडिशनिंग सिस्टम के नीचे प्लेस किया गया है। 12.3 इंच का हाई रेजॉलूशन डिस्प्ले में दो व्यू दिए गए हैं जो मल्टिफंक्शन स्टियरिंग वील से कंट्रोल होते हैं।
अन्य फीचर्स
इसके अलावा इस कार में क्रूज असिस्ट, कर्ब वार्निंग, क्रॉसिंग असिस्ट, लेन चेंज वॉर्निंग और 360 डिग्री कैमरा दिए गए हैं। BSVI के साथ आने वाली यह कंपनी की दूसरी कार होगी इससे पहले हाल ही में कंपनी ने BS6 के साथ आउडी A6 लॉन्च की थी। A6 एक्स शोरूम कीमत 54.20 लाख से 59.20 लाख रुपये के बीच है। यह 8वीं जेनरेशन आउडी ए6 है, जो नई स्टाइल, बेहतर इंटीरियर, पीछे की तरफ ज्यादा स्पेस और कई नई टेक्नॉलजी के साथ आने वाला बिल्कुल नया मॉडल है। यह लग्जरी सिडैन कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है।
आउडी की इस शानदार सिडैन कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। ए6 को शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.8 सेकंड का समय लगता है। आउडी का दावा है कि इसका माइलेज 14.11 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई आउडी ए6 की भारतीय बाजार में मर्सेडीज-बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, वॉल्वो एस90 और जैगवार एक्सएफ जैसी लग्जरी कारों से होगी।