कोटा। मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के प्रति देश-विदेश के वन्यजीव प्रेमियों तथा सैलानियों का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से 3 नवम्बर रविवार को मुकन्दरा फारेस्ट मैराथन आयोजित होगी। मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व तथा एआईआरसी के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली इस चुनोतीपूर्ण मैराथन में भाग लेने के लिए 20 शहरों के 540 प्रतिभागी शनिवार को कोटा पंहुचेंगे। जिसमे 390 पुरुष तथा 140 महिला धावक शामिल हैं।
रन फ़ॉर फॉरेस्ट, स्टैंड फ़ॉर ट्री का संदेश
मैराथन रविवार प्रातः 6:30 बजे पर्यटक स्थल गरडिया महादेव से प्रारम्भ होगी। इसमें 10 किमी, 21 किमी तथा 42 किमी तक पैदल दौड़ने वाले सभी धावक ‘रन फॉर फॉरेस्ट, स्टैंड फ़ॉर ट्री’ टीशर्ट पहनकर चम्बल की घाटियों को हरा-भरा बनाये रखने का संदेश देंगे। साथ ही, कई नागरिक 5 से 10 किमी तक वाकोथोन में भी शामिल होंगे।
इस रोमांचक मैराथन को देखने के लिए शहरवासियों के अलावा जवाहर सागर सेंचुरी से जुड़े ग्रामीणों में बहुत उत्साह है। यह मैराथन एनटीसीए के निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए चम्बल की घाटियों से होती हुई सड़क मार्ग से पूरी की जाएगी। मैराथन में भाग लेने के लिए नेशनल रनर भी कोटा आ रहे हैं।
मैराथन प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक व मुकन्दरा राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र निदेशक आनंद मोहन ने इको टूरिज्म के लिए इस मैराथन को मंजूरी दे दी है। मुकन्दरा हिल्स टाईगर रिजर्व के डीसीएफ डॉ. टी. मोहनराज ने कहा कि मेराथन के माध्यम से वन्यजीवों के प्रति लोगों में जनजागरूकता पैदा होगी। इससे मुकन्दरा हिल्स के प्रति पर्यटन विकास को भी गति मिलेगी।
ये भी दौड़ेंगे-
मैराथन में 6 से 85 वर्ष की उम्र के प्रतिभागी दौड़ेंगे। कई दम्पति भी एक साथ दौड़ पूरी करेंगे। इनमे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश जिंदल, डॉ. नीता जिंदल, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ विक्रांत माथुर, रेलवे के सीनियर डीईइन मनीष अवस्थी,आयकर विभाग, जयपुर से डिप्टी कमिश्नर सुशील कुलहरि, वायब्रेंट एकेडमी के निदेशक एम.एस. चौहान, नितिन अवस्थी सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक भी मैराथन में भाग ले रहे हैं। सभी प्रतिभागियों को निर्धारित समय मे दौड़ पूरी करने पर मैडल से सम्मानित किया जाएगा

