नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर LG ने भारत में अपने LG W30 Pro की कीमत अनाउंस कर दी है और इसकी सेल शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को LG W10 और LG W30 के साथ जून में ही लॉन्च किया गया था, हालांकि तब इसकी कीमत और सेल से जुड़े डीटेल्स शेयर नहीं किए गए थे। अब करीब चार महीने बाद LG W30 Pro भारत में उपलब्ध हो गया है और इस स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और स्नैपड्रैगन 632 के साथ इसे मिडरेंज सेगमेंट में उतारा गया है।
कीमत और ऑफर्स
LG W30 Pro की कीमत भारत में 12,490 रुपये है और इसे ऐमजॉन पर खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- मिडनाइट ब्लू और मिडनाइट पर्पल में लॉन्च किया गया है। ऐमजॉन इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर्स, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शंस, 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है। इसी तरह यस बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट बायर्स को मिलेगा।
LG W30 Pro के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.27 इंच की HD+ फुल विजन स्क्रीन होगी। यह स्मार्टफोन 1.8 ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से पावर्ड है। इस स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक में 13 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में फेस अनलॉक सपॉर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, यूएसबी ओटीजी सपॉर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, ऐंबिएंट लाइट, फिंगरप्रिंट, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन का वजन करीब 172.7 ग्राम है और मोटाई 8.3mm है। स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।