शुरुआत में लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 39,000 के ऊपर

0
724

मुंबई।मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला लेकिन शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर पहुंच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 39,063.94 अंकों पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 12 अंक ऊपर 11,596.20 पर खुला। 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 39000 के स्तर से करीब 25 अंक नीचे चला गया।

शुरुआती कारोबर में इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली लेकिन बाद में शेयर चढ़ गए। सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स पर जिन शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिला उनमें एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और ऐक्सिस बैंक और बजाज फाइनैंस प्रमुख हैं।

वहीं, यस बैंक, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और कोटक बैंक में गिरावट देखने को मिली। बता दें कि मंगलवार को इन्फोसिस के शेयरकों में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। शेयर 16 पर्सेंट से ज्यादा गिर गया था।

निफ्टी के जिन शेयरों में 9 बजकर 45 मिनट पर खरीदारी की जा रही थी, उनमें एचसीएल टेक, ऐक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टीसीएस और ब्रिटानिया सबसे आगे रहे। वहीं, टॉप लूजर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स, एशियन पोर्ट्स, भारती एयरटेल, इन्फ्राटेल और इन्फोसिस रहे।

मंगलवार को बाजार का हाल
आईटी कंपनियों के निराशाजनक प्रदर्शन से मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 334.54 अंक (0.85%) लुढ़ककर 38,963.84 पर बंद हुआ था और निफ्टी 71.95 अंकों (0.62%) की गिरावट के साथ 11,589.90 पर बंद हुआ था।