कोटा। समता भवन समिति की ओर से आचार्य नानेश जन्म शताब्दी वर्ष पर किशोरसागर तालाब रोड स्थित समता भवन पर रविवार को मेगा सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में 647 बाढ़ पीड़ितों एवं रोगियों का स्वास्थ्य जांचा। वहीं, 155 लोगों की ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच कराई।
इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।भी लगाया जाएगा। रक्तदान करने वाले दाताओं को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया। शिविर का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील ने कहा कि बाढ पीड़ितों के लिए इस समय चिकित्सा प्रबंध बहुत जरूरी थे। समाज के द्वारा किए गए प्रयासों से ही इस प्राकृतिक आपदा पर विजय प्राप्त की जा सकी है। अध्यक्ष नवरतनमल कांकरिया तथा मंत्री शंकरलाल मालू ने बताया कि शिविर में 15 चिकित्सकों ने निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया।
शिविर में कैंसर विभाग के डाॅ. आरके तंवर, न्यूरो फिजिशियन डाॅ.भारतभूषण, कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. हंसराज मीणा, जनरल मेडिसिन विभाग के डाॅ. श्याम बिहारी, यूरोलाॅजी विभाग के शैलेन्द्र गोयल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. केजी नामा, नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. भारती आहूजा, सर्जरी विभाग के डाॅ. आरजी मीणा, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ. अश्विनी मौर्य, त्वचा रोग विशेषज्ञ डाॅ. देवेन्द्र यादव, गेस्ट्रोलाॅजिस्ट डाॅ. बीएल मीणा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुमन मीना, ईएनटी विभाग के डाॅ. आरके जैन, शिशु रोग चिकित्सक डाॅ. सीबीदास गुप्ता, डाॅ. एकात्म गुप्ता, रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. रवि वया ने अपनी सेवाएं दी।