64MP के चार कैमरे के साथ दिसंबर में लॉन्च होगा Realme X2 Pro

0
1263

नई दिल्ली। Realme X2 Pro स्मार्टफोन को भारत में दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसके 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 30,000 के करीब हो सकती है। रियलमी के सीईओ माधव शेठ ने ट्वीट करके रियलमी एक्स2 प्रो के लॉन्च की जानकारी दी।

फीचर्स : कंपनी ने इस फोन के जारी नए टीज़र्स में फोन में बेहतर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने का दावा किया है। फोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ नज़र आ रहा है। रियलमी एक्स2 प्रो में 90 हर्ट्ज़ फ्लूइड डिस्प्ले है। रियरमी एक्स2 प्रो चार कलर ऑप्शन ब्लू, ग्रे, व्हाइट और रेड में उपलब्ध रहेगा। फोन में ऑक्टो-कोर स्नैपड्रैगन 855+ का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरा और बैटरी
फोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। वहीं अन्य कैमरे तीन कैमरा सेंसर 13MP, 8MP और 2MP के साथ आएंगे। वहीं सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। फोन की स्क्रीन 6.5 इंच की होगी, जो फुल एचडी एमोलेड डिस्पले के साथ आएगा। इसमें 3,900mAh की बैटरी मिलेगी, जो 50W फ्लैश चार्ज के तकनीक के साथ आएगा।