नई दिल्ली। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारतीय रेलवे 15 अगस्त, 2022 से पहले कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश को जोड़गा। उन्होंने कहा कि कटरा से बनिहार को जोड़ने का सेक्शन तेजी से बन रहा है और चिनाब ब्रिज भी तैयार हो रहा है। अभी तक जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के चलते रेलवे का काम रुका हुआ था। यह बात उन्होंने दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में कही।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के फैसले की तारीफ करते हुए गोयल ने कहा कि धारा 370 हटाने के पीएम के फैसले पर काम करते हुए अमित शाह ने कड़े कदम उठाए हैं। लोग अब अपने आपको नए कश्मीर से जोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को कहा था कि वंदे भारत देश के हर कोने में जाएगी। अब 15 अगस्त 2022 तक भारतीय रेलवे कश्मीर से कन्याकुमारी और कामरूप से कच्छ को जोड़ेगा।
5,000 स्टेशनों पर वाई-फाई
पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि देश के 5,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा मौजूद है। आने वाले दिनों में 6500 स्टेशन इस सुविधा से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा पर जोर दिया है। यही वजह है कि सुरक्षा के मद्देनजर हम रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा लगा रहे हैं।
कश्मीर सबसे ज्यादा विकसित राज्य होगा
वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च करने के मौके पर अमित शाह ने कहा कि इस ट्रेन से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। धारा 370 हटने से पहले जम्मू-कश्मीर के विकास की राह में कई बाधाएं थीं। अगले दस साल में जम्मू-कश्मीर सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की सूची में शामिल होगा। इसकी शुरुआत वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के साथ हो गई है।