पर्यावरण के लिए स्वागत में बुके और माला का उपयोग नहीं करें: कलेक्टर

0
1261

कोटा। टैक्स बार एसोसिएशन कोटा के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार विजय के साथ एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा से भेंट कर विभिन्न विषयों पर उनसे चर्चा की । सर्वप्रथम जिला कलेक्टर का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जब भी सामाजिक उत्थान और लोक कल्याणकारी सेवाओं में आप सभी सदस्यों की आवश्यकता होगी तब आपसे उम्मीद करते हैं कि आप मेरा पूरा सहयोग करेंगे। जिला कलेक्टर ने अभिनव पहल करते हुए किसी भी व्यक्ति से बुके और फूल माला नहीं स्वीकार करने को कहा।

उन्होंने बताया कि इससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है। साथ ही रुपयों का दुरुपयोग भी होता है। टैक्स बार के सभी सदस्यों ने इस बात के लिए संकल्प लिया कि हम इस विचार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल जैन ने कहा कि अधिवक्ता आवासीय कॉलोनी में आवंटित भूखंडों का जल्दी से जल्दी रजिस्ट्री करवाने में हमारा सहयोग करें।

संयुक्त प्रतिनिधिमंडल में पास्ट प्रेसिडेंट एडवोकेट एम एल पाटोदी, सीए रामलाल विजयवर्गीय, एडवोकेट ओम बड़ोदिया, एडवोकेट राकेश जैन, एडवोकेट राज ठाकुर, महासचिव सीए लोकेश माहेश्वरी, उपाध्यक्ष सीए राजीव बजारी, सीएमए के चेयरमैन आकाश अग्रवाल, सीए देवेंद्र कटारिया, एडवोकेट नीलेश जैन, सौरभ जैन एवं रितेश बबलानी आदि शामिल थे !