एलन स्वच्छता ब्रिगेड लौटा रही बाढ़ से तबाह बस्तियों में रौनक और चेहरे पर खुशी

0
1048

कोटा। शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुर्नवास के प्रयास जारी हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से हर तरह से बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद की जा रही है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर कई कार्य हाथ में लिए गए हैं, जिन्हें संचालित किया जा रहा है। एलन स्वच्छता ब्रिगेड द्वारा स्वच्छता अभियान जारी है। शनिवार को शहर के बालिता रोड स्थित बापू नगर बस्ती में 100 स्वच्छताकर्मियों की टीम चार टीपर व एक ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ कार्यरत रही।

एलन स्वच्छता ब्रिगेड ने बाढ़ प्रभावित इलाकों की गलियों में मलबा हटाकर रौनक बदल दी। इसके साथ ही लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आई। क्षेत्र के लोग बेहतर सफाई को देखकर एलन स्वच्छता ब्रिगेड को धन्यवाद दे रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी एलन के स्वच्छता के कार्य को सराहा जा रहा है।

भोजन के 2 हजार पैकेट सौंपे
बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एलन के अन्य प्रयास भी समान रूप से जारी हैं। जिला प्रशासन के माध्यम से शनिवार को 2 हजार लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करवाया गया। भोजन के पैकेट जिला प्रशासन के जिला रसद विभाग को सौंपे गए, जिन्हें प्रशासन द्वारा विभिन्न इलाकों में वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि अभी भी कई परिवार ऐसे हैं जिनके घर उजड़ गए हैं तथा उनके पुर्नवास के प्रयास किए जा रहे हैं। ये लोग आश्रय स्थलों में रहकर दिन गुजार रहे हैं।