नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के दौरान कारों की मांग बढ़ जाती है। कार निर्माता कंपनियां इस मौके को भुनाने में जुटी हैं। फेस्टिव सीजन को देखते हुए मारुति सुजुकी, ह्यूंदै, टोयोटा और होंडा जैसी प्रमुख कंपनियां अपनी कारों पर इन दिनों भारी डिस्काउंट दे रही हैं। अब टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों पर 1.5 लाख रुपये तक की भारी छूट की घोषणा की है।
‘फेस्टिवल ऑफ कार्स’ ऑफर के तहत टाटा मोटर्स की टियागो और टियागो एनआरजी पर 70 हजार तक, नेक्सॉन एसयूवी पर 85 हजार तक और टिगोर कार पर 1.15 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा कंपनी की पॉप्युलर एसयूवी हैरियर पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट है। हेक्सा एसयूवी पर सबसे ज्यादा 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
फेस्टिव सीजन की शुरुआत हमारे लिए खास
डिस्काउंट की घोषणा करते हुए टाटा मोटर्स के पैसेंजर वीइकल्स बिजनस यूनिट के वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग ऐंड कस्टमर्स सेल्स) एसएन बर्मन ने कहा, ‘फेस्टिव सीजन की शुरुआत हमारे लिए खास समय होता है, क्योंकि हम अपने ग्राहकों को विभिन्न ऑफर और बेनिफिट देकर उनके सेलिब्रेशन का हिस्सा बनते हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल हमारा ऑफर बड़ा, बेहतर और इंडस्ट्री में अब तक का सबसे बेस्ट है।’
100 पर्सेंट फाइनैंस ऑप्शन
कैश डिस्काउंट के अलावा टाटा मोटर्स एक्सचेंज बोनस और सरकारी व कॉर्पोरेट कर्मचारियों के खास ऑफर दे रहा है। इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों को 100 पर्सेंट फाइनैंस ऑप्शन देने के लिए बैंकों के साथ समझौता भी किया है, ताकि नकदी की कीम की समस्या दूर हो सके। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती की मुख्य वजह नकदी की कमी है।