नई दिल्ली।चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने मिडरेंज स्मार्टफोन Vivo S1 का 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले डिवाइस का 4GB रैम वेरियंट पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ था। नए 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 18,990 रुपये रखी गई है और इस वेरियंट की सेल शुरू हो गई है। कंपनी ने पिछले महीने इस डिवाइस का एक 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट भी अनाउंस किया था लेकिन उसकी सेल अभी शुरू नहीं हो सकी है।
Vivo S1 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत भारत में 18,990 रुपये रखी गई है और यह वेरियंट ऑफलाइन रिटेलर्स के पास से खरीदा जा सकेगा। मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने भी ट्वीट कर यह बात कन्फर्म की है। कंपनी ने भी दूसरे वेरियंट की ऑफलाइन उपलब्धता कन्फर्म की है। यह मॉडल फिलहाल ऑनलाइन लिस्टिंग में नहीं दिख रहा है लेकिन जल्द ही इसे ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर खरीदा जा सकेगा। Vivo S1 का 4GB+128GB मॉडल पहले ही इन प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
Vivo S1 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 17,990 रुपये है। वहीं, डिवाइस के तीसरे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है, जिसकी सेल अब तक शुरू नहीं हुई है। Vivo S1 के सभी वेरियंट्स स्काईलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।
Vivo S1 के स्पेसिफिकेशंस
Vivo S1 स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio P65 MT6768 प्रोसेसर से पावर्ड है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले सेंसर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
फोन के बैक में 8 और 2 मेगापिक्सल के कैमरे भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ वी 5, यूएसबी-ओटीजी, माइक्रो यूएसबी और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है।