सैमसंग गैलेक्सी A20s स्मार्टफोन के फीचर्स लीक

0
1021

नई दिल्ली। सैमसंग बहुत जल्द Samsung Galaxy A20s स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह कंपनी के अप्रैल में लॉन्च हुए डिवाइस का अपग्रेड होगा। इस स्मार्टफोन की एक फोटो TENNA लिस्टिंग में पिछले सप्ताह लीक हुई थी और इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए थे। आज भी इसके कुछ लीक्स सामने आए हैं। कंपनी इसे 18 सितंबर को Galaxy M30s के साथ लॉन्च कर सकती है।

टिप्स्टर सुधांशु अंबोरे के मुताबिक, नए Samsung Galaxy A20s में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले यूजर्स को 1520×720 पिक्सल्स के रेजॉलूशन के साथ दिया जाएगा। यह अजीब बात है कि Galaxy A20 की तरह कंपनी ने इसमें AMOLED पैनल नहीं दिया है। स्मार्टफोन में सैमसंग क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दे सकता है और इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज यूजर्स को मिलेगा।

होगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy A20s में माइक्रोएसडी कार्ड भी मिलेगा, जिसकी मदद से डिवाइस का स्टोरेज 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जबकि Galaxy A20 में ड्यूल कैमरा दिया गया था। फोन का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर रियर पैनल पर मिलेगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

मिलेंगे ये कलर ऑप्शंस
कंपनी Samsung Galaxy A20s में 4000mAh की बैटरी देने वाली है, जो पिछले लीक्स में 3000mAh बताई जा रही थी। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है और यह Galaxy A20 की तरह 15W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगा। डिवाइस के डायमेंशंस 163.31mmx77.52mmx7.9mm हैं और यह रेड, ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ये स्पेसिफिकेशंस अब तक कन्फर्म नहीं हुए हैं।