‘पल-पल दिल के पास’ का ट्रेलर रिलीज, धर्मेंद्र ने किया ट्वीट

0
813

मुंबई। हर दौर अपने प्यार की कहानी खुद लिखता है। यह इस दौर की कहानी है, इस कैप्शन के साथ फिल्म ऐक्टर धर्मेंद्र ने अपने पोते करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास का ट्रेलर ट्वीट किया है।

बता दें कि सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलिवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का टीजर काफी पसंद किया गया और इसके 2 गाने भी रिलीज हो चुके हैं। बता दें कि ट्रेलर 4 सितंबर को रिलीज होना था लेकिन मुंबई में हो रही भारी बारिश के चलते इसे पोस्टपोन करना पड़ा। ट्रेलर 5 सितंबर गुरुवार को रिलीज किया गया।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए मेगा इवेंट रखा गया था लेकिन बारिश ने काम बिगाड़ दिया। ट्रेलर पोस्टपोन होने के बारे सनी दिओल ने मीडिया में स्टेटमेंट जारी किया था कि वह नहीं चाहते कि बारिश की वजह से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़े इसलिए इसे टालने का फैसला लिया गया। फिल्म में करण के साथ नई ऐक्ट्रेस सहर बांबा डेब्यू कर रही हैं। फिल्म सनी देओल के डायरेक्शन में बन रही है और 20 सितंबर को रिलीज होने वाली है।