नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने आज Samsung Galaxy A10 का अपग्रेडेड वेरियंट Galaxy A10s लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी A सीरीज के इस नए फोन में बड़ी स्क्रीन और पावरफुल बैटरी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
भारत में गैलेक्सी A10 को 8,490 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था और मई में इसकी कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई थी जिसके बाद अब इसे 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी A10s की कीमत इससे ज्यादा ही होगी। जानें, फोन के स्पेसिफिकेशन्स…
Samsung Galaxy A10s के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी A10s में 6.2 इंच का एचडी+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। 2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ड्यूल सिम सपॉर्ट वाला यह नया फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई आधारित वन यूआई पर चलता है और इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है। बात की जाए फटॉग्रफी की तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजदू है।
कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी A10s में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4जी एलटीई और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रेकग्निशन टेक्नॉलजी के साथ आने वाले इस फोन का डाइमेंशन 156.9×75.8×7.8 मिलीमीटर है। नया फोन ब्लू, ब्लैक, रेड और ग्रीन कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।