बाजार में दूसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 254 अंक बढ़कर 37,500 के पार बंद

0
1511

नई दिल्ली। बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में छाई लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254 अंकों की तेजी के साथ 37500 के पार जाकर 37581 अंकों पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 77 अंकों की तेजी के साथ 11,100 अंकों के पार जाकर 11,109 अंकों पर बंद हुआ। इस कारोबार दिवस में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में सेंसेक्स में 14.77 फीसदी और निफ्टी में 9.99 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

एफपीआई पर राहत की उम्मीद से आया सुधार
केंद्र सरकार की ओर से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पर लगाए गए उच्च टैक्स को वापस लिए जाने की खबरों के बाद से घरेलू शेयर बाजारों में सुधार देखने को मिल रहा है। गुरुवार को इन खबरों के सामने आने के बाद से सेंसेक्स और निफ्टी में लिवाली का माहौल बना हुआ है। यही कारण है कि घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए हैं।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में नवकार कॉरपोरेशन 17.40 फीसदी, एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीस लिमिटेड 15.17 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 14.77 फीसदी, फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड 14.21 फीसदी, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स इंडिया लिमिटेड 10.92 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 9.99 फीसदी, ग्रॉसिम 3.32 फीसदी वीईडीएल 3.03 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 3 फीसदी, यूपीएल 2.64 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में एनबीसीसी 12.23 फीसदी, जमना ऑटो 10.57 फीसदी, जागरण प्रकाशन लिमिटेड 8.89 फीसदी, यस बैंक 7.80 फीसदी, रेडिंग्टन इंडिया लिमिटेड 7.36 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में यस बैंक 1.63 फीसदी, भारती एयरटेल 1.26 फीसदी, आईओसी 1.03 फीसदी, आईटीसी 0.87 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।