ट्रिपल रियर कैमरे और स्टाइलिश डिजाइन के साथ Vivo S1 भारत में लॉन्च

0
1633

नई दिल्ली। Vivo S1 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही चीन समेत कई देशों में लॉन्च किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन को आज भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर समेत कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस नए सीरीज के लिए हाल ही में कंपनी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को ब्रांड एंबेसेडर बनाया है।

Vivo S1 को तीन स्टोरेज ऑप्शन 4GB+128GB, 6GB+64GBऔर 6GB+128GB के साथ लॉन्च किया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन कॉस्मिक ग्रीन और स्काईलाइन ब्लू में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को आप कल से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में ‘S’ का मतलब स्टाइल है।

फोन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 17,990 रखी गई है। इसके 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत Rs 18,990 रखी गई है, जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 19,990 रखी गई है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसमें भी पिछले दिनों लॉन्च हुए Vivo Z1 Pro की तरह ही 16 मेगापिक्सल का Sony IMX499 प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का सुपर AI वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिससे आप 120 डिग्री में तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। इसमें आप 4K क्वालिटी की एचडी वीडियो शूट कर सकते हैं। साथ ही इसमें लाइव फोकस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बोकेह मोड और कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ दिए गए हैं।

Vivo S1 में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में USB Type-A चार्जिंग सपोर्ट के साथ 18W का ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग दिया गया है। फोन में सिक्युरिटी के लिए फ्लैश इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन से आप OTG केबल के जरिए अपने स्मार्ट वॉच और अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं।फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है। मिड रेंज में इस स्मार्टफोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Realme X, Huawei Y9 Prime जैसे स्मार्टफोन से हो सकता है।