दिसंबर से कर सकेंगे NEFT 24 घंटे सातों दिन, आरबीआई का फैसला

0
1394

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) को आगामी दिसंबर से 24 घंटे जारी रखने का फैसला किया है। फिलहाल कोई ग्राहक सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही एनईएफटी कर सकता है। यह सुविधा महीने के दो शनिवार सेकेंड और फोर्थ को नहीं उपलब्ध होती है।

अब रिजर्व बैंक ने यह फैसला किया है कि दिसंबर, 2019 से एनईएफटी सातों दिन 24 घंटे किया जा सकेगा। इससे ऑनलाइन रिटेल पेमेंट में भारी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। आरबीआई इस बारे में बाद में और विस्तृत विवरण जारी करेगा। बुधवार को आरबीआई की तरफ से यह जानकारी दी गई।

BPS से हर प्रकार का बिल भुगतान
आरबीआई आम उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट के लिए एक और सुविधा देने जा रहा है। इसके तहत अब ग्राहक भारत बिल पेमेंट सिस्टम की मदद से हर प्रकार के बिल का भुगतान कर सकेंगे। अभी इस सिस्टम से पांच प्रकार के बिल का भुगतान कर सकते हैं। इनमें डायरेक्ट टू होम (डीटीएच), बिजली, गैस टेलीकॉम और पानी के बिल शामिल हैं।

बुधवार को आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बीबीपीएस में काफी संभावनाएं हैं और इसका पूरा-पूरा फायदा उठाने के लिए हर प्रकार के बिल का भुगतान इसके माध्यम से किया जा सकेगा। बीबीपीएस से सिर्फ प्रीपेड रिचार्ज नहीं करा सकेंगे। आरबीआई के मुताबिक अगले महीने सितंबर में इस संबंध में विस्तृत विवरण जारी किया जाएगा।