नई दिल्ली। Huawei Nova 5i Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। हुवावे के इस नए फोन में 4 रियर कैमरे, पावरफुल बैटरी, पंच होल डिस्प्ले और किरिन 810 प्रोसेसर जेसी खूबियां दी गई हैं। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 2,199 युआन (करीब 22,000 रुपये) रखी गई है। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Huawei Nova 5i Pro के स्पेसिफिकेशन्स
हुवावे नोवा 5i प्रो स्मार्टफोन में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर चलने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, सुपर-वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, मैक्रो लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके साथ ही फोन में नाइट मोड, पोर्टेट मोड, पीडीएएफ सपोर्ट, एचडीआर और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
हुवावे नोवा 5i में सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एआई ब्यूटी मोड और एचडीआर फीचर सपॉर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथऔर 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Huawei Nova 5i Pro की कीमत
हुवावे नोवा 5i प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,199 युआन (लगभग 22,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 25,000 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 28,000 रुपये) है। चीन में इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी बिक्री 2 अगस्त से शुरू होगी।