कोटा में 15 दिवसीय श्रावणी तीज मेला 3 अगस्त से होगा शुरू

0
1119

कोटा। स्टेशन शीटर में निकलने वाली तीज माता की सवारी तथा तीज मेले की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। इसके लिए गुरूवार को गणेश पूजन कर कार्यालय का विधिवत् शुभारंभ कर दिया। मेला अध्यक्ष बसंत कुमार भरावा तथा संयोजक श्याम भरावा ने बताया कि 3 अगस्त को मेले का उद्घाटन तीज माता की सवारी के साथ होगा। इसके साथ ही भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन शहर के प्रबुद्ध गणमान्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा। तीज माता की सवारी पूर्ण भव्यता के साथ शाम 6 बजे राम मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई भरावा सदन पर विश्राम करेगी। मेले में लगने वाले स्टाल झूले चकरी आदि के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है। मेले के शुभारंभ के साथ ही 13 दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ होंगे।

मेले में 4 अगस्त को सिने संध्या कार्यक्रम, 5 अगस्त को खाटू श्याम बाबा का जागरण, 6 अगस्त को राजस्थानी कवि सम्मेलन, 7 अगस्त को राजस्थानी लोक कलाकारों के गीत व नृत्य का रंगारंग आयोजन होगा। वहीं 13 दिवसीय मेले का समापन 15 अगस्त को भव्य आतिशबाजी के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रांतों से आने वाले व्यापारियों को भी सम्मानित किया जाएगा

अध्यक्ष भरावा ने बताया कि तीज माता की सवारी और शोभा यात्रा के लिए राजाराम जैन कर्मयोगी को संयोजक मनोनीत किया गया है। वहीं तीज माता के प्रमुख पूजन कार्यक्रम की संयोजक पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी को मनोनीत किया गया है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, जल एवं विद्युत व्यवस्था के लिए भी प्रभारी मनोनीत किए गए हैं।