नई दिल्ली। अंतिम समय में हुई बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में मंगलवार को गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 48 अंकों की गिरावट के साथ 37,982 अंकों के साथ बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 15 अंकों की गिरावट के साथ 11,331 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर में बिकवाली का माहौल रहा।
ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में पीसी ज्वैलर्स 14.01 फीसदी, डीएचएफएल 13.31 फीसदी, मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड 9.46 फीसदी, केन फिन होम्स लिमिटेड 7.80 फीसदी, केआरबीएल 6.44 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में भारती एयरटेल 1.39 फीसदी, कोटक बैंक 1.32 फीसदी, इंफोसिस 1.22 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.10 फीसदी, विप्रो 0.96 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में बंधन बैंक 6.81 फीसदी, शॉपर्स स्टॉप 6.62 फीसदी, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड 6.13 फीसदी, ग्रुह फाइनेंस 6.11 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड 5.97 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में यस बैंक 2.63 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.19 फीसदी, एचडीएफसी 1.50 फीसदी, बजाज ऑटो 1.24 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।