WhatsApp के नोटिफिकेशन पैनल में अब दिखेगा वॉइस मेसेज का प्रिव्यू

0
847

नई दिल्ली। फोटो और विडियो के प्रिव्यू नोटिफिकेशन के बाद अब वॉइस मेसेज का प्रिव्यू भी नोटिफिकेशन पैनल पर नजर आने वाला है। हालांकि, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पुश नोटिफिकेशन के इस अपडेट को कब तक स्टेबल वर्जन में रोलआउट किया जाएगा, लेकिन हाल ही में नजर आए एक स्क्रीनशॉट से इसका अंदाजा हो गया है कि यह दिखने में कैसा नजर आएगा।

WABetaInfo ने ट्विटर पर नए वॉट्सऐप फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि यह फीचर iOS पर आएगा। फिलहाल यह फीचर डिवेलपमेंट मोड में है, लेकिन इसे जल्द ही भविष्य में लॉन्च किया जाएगा। फीचर के आने के बाद आईफोन यूजर्स अपने वॉट्सऐप पर आने वाले इनकमिंग वॉइस मेसेज को नोटिफिकेशन पैनल में भी देख सकेंगे।

इस तस्वीर में प्ले बटन के साथ एक वॉइस मेसेज नजर आ रहा है। हालांकि, इस बात की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि इसे कब तक जारी किया जाएगा। WABetaInfo ने संकेत दिए है भविष्य में मेजर अपडेट के साथ आने वाले कई फीचर्स के साथ इसे भी रोलआउट किया जा सकता है।

इसके अलावा सितंबर में आईओएस 13 अपडेट के जरिए डार्क मोड फीचर आने की भी बात कही गई है। ट्रैकर का कहना है कि डार्क मोड फीचर के पहले iOS यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा, इसके बाद ही यह ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

बात की जाए नोटिफिकेशन्स की तो, वॉट्सऐप ने हाल ही में आईफोन के लिए डायरेक्टली स्टिकर्स को प्रिव्यू करने का ऑप्शन जारी किया है। इसके तहत स्टिकर्स को फुल साइज में देखने के लिए यूजर्स को लॉन्ग प्रेस करना होता है।