सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका, 10 हजार रुपए तक मिलेगी छूट

0
945

नई दिल्ली। अमेजन प्राइम डे सेल 2019 में सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका होगा। यह सेल 15 जुलाई से शुरू होगी और 16 जुलाई तक चलेगी। साथ सेल के दौरान कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इसमें कई स्मार्टफोन की खरीद पर 10 हजार रुपए तक की छूट मिल सकेगी। साथ ही एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

इन फोन पर मिलेगी छूट

  • -सेल के दौरान 14,990 रुपए की कीमत वाला सैमसंग गैलेक्सी M30 करीब 1000 रुपए की छूट के साथ 13,990 रुपए में मिलेगा।
  • हॉनर 8सी 11,999 रुपए की बजाय 7,999 रुपए में मिलेगा।
  • Xiaomi ब्रांड के मी ए2 सेल के दौरान 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसकी लॉन्चिंग 16,999 प्राइस टैग के साथ हुई थी।
  • नोकिया 8.1 स्मार्टफोन 26,999 रुपए की बजाय 18,499 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • एलजी वी40 फोन 60,000 रुपए की बजाय सेल के दौरान इसे 39,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
  • हॉनर व्यू 20 को 37,999 रुपए की बजाय 27,990 रुपए में खरीद सकेंगे।
  • हुवावे वाई9 को भारत में 15,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन यह 11,990 रुपये में उपलब्ध होगा।

एक्सचेंज ऑफर
अमेज़न प्राइम डे 2019 सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस10 के साथ 6,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। वहीं वीवो वी15 के साथ 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। ओप्पो एफ11 के साथ 3,500 रुपये तो ओप्पो ए5एस के साख 1,500 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी ए50 के साथ 2,500 रुपये, ओप्पो रेनो स्मार्टफोन के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।