देश भर में 104 शहरों और 20 भाषाओं में होगी आज CTET

0
1213

नई दिल्ली। रविवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से देशभर के 104 शहरों में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) आयोजित होगी। बोर्ड के मुताबिक 20 भाषाओं में होने वाली इस परीक्षा में 20 लाख 84 हजार 174 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इनमें 37,221 दिव्यांग अभ्यर्थी हैं। वहीं 35 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी हैं।

परीक्षा के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परीक्षा महत्वपूर्ण है। इससे शिक्षकों की गुणवत्ता बढ़ेगी और देश में ज्ञान आधारित समाज का निर्माण होगा जो भारत के उत्थान के लिए आवश्यक है। इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों की कमी को दूर करने का कार्य भी पूरा होगा।