नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में छाई मंदी के कारण भारतीय शेयर बाजार गुरुवार एक बार फिर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 130 अंकों की गिरावट के साथ 39,626 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 39 अंकों की गिरावट के साथ 11,866 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 59 अंकों की गिरावट के साथ 39,697 अंकों पर और निफ्टी 14 अंकों की गिरावट के साथ 11,891 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, स्पाइसजेट, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में टाटा स्टील, गेल, ओएनजीसी, वीईडीएल, टीसीएस में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में जेट एयरवेज, यस बैंक, जेएंडके बैंक, मनपसंद बेवरेजेस, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प में मंदी का माहौल है।