लाल निशान के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 143 अंक गिरकर 39,804 पर

0
951

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 143 अंकों की गिरावट के साथ 39,803.96 पर और निफ्टी 42 अंकों की गिरावट के साथ 11,920.80 पर कारोबार कर रहा है।

ये हैं टॉप गेनर्स
बीएसई में बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड 5.11 फीसदी, डीएचएफएल 4.28 फीसदी, डेल्टा कॉर्प लिमिटेड 3.97 फीसदी, मोथरसन सुमी सिस्टम 3.13 फीसदी, गुजरात नर्मदा घाटी उर्वरक और रसायन 3.17 फीसदी। एनएसई में टाटा स्टील 1.23 फीसदी, वेदांता लिमिटेड 1.15 फीसदी, एशियन पेन्टस 0.79 फीसदी, गेल 0.75 फीसदी, जेएसडब्ल्यू ग्रुप 0.66 फीसदी के साथ टॉप गेनर्स रहे।

ये हैं टॉप लूजर्स
बीएसई में इंडियाबुल्स इंटिग्रेटेड 7.74 फीसदी,इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 5.11 फीसदी, मनपसंद बेवरेजिस 4.87 फीसदी, जम्मू एंड कश्मीर बैंक 4.21 फीसदी, इंडिया सीमेंट्स 4.10 फीसदी। एनएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 4.99 फीसदी, येस बैंक 2.87 फीसदी, इंफ्राटेल 1.29 फीसदी, भारती एयरटेल 1.25 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.06 फीसदी के साथ टॉप लूजर्स रहे।