OnePlus 7 Pro में नहीं मिलता 3x ऑप्टिकल जूम, कंपनी ने बोला झूठ?

0
805

नई दिल्ली। वनप्लस ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और अब इससे जुड़ा कंपनी का एक दावा झूठा साबित हो रहा है। सामने आया है कि स्मार्टफोन के कैमरा को लेकर कंपनी ने बढ़ा-चढ़ाकर बताया कि फोन में 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है। डिवाइस लॉन्च के बाद टेस्ट में यह 2.2x जूम साबित हुआ है।

ऐंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 7 Pro का ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी की ओर से कहा गया 3x जूम देने के लिए, दरअसल 2.2x जूम तक क्रॉप करता है। इसका मतलब साफ है कि कैमरा की फोकल लेंथ एक जितनी नहीं है।

कई यूजर्स ने इस बात पर गौर किया कि OnePlus 7 Pro के पोर्टेट मोड में 3x जूम मोड के मुकाबले ज्यादा फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। यह स्मार्टफोन पोर्टेट मोड में शूट करने के लिए केवल टेलिफोटो लेंस का प्रयोग करता है। ऐसे में अगर डिवाइस में वाकई 3x जूम दिया गया है तो दोनों ही मोड्स में फील्ड ऑफ व्यू में कोई अंतर नहीं होना चाहिए।

वनप्लस 7 प्रो का टेलिफोटो कैमरा 13 मेगापिक्सल सेंसर (SK53M5) है, जबकि अपने विज्ञापनों में कंपनी ने कहा है कि टेलिफोटो कैमरा 8 मेगापिक्सल 3x ऑप्टिकल जूम देता है। आसान शब्दों में समझें तो वनप्लस इस सेंसर के सामान्य 2.2x जूम फैक्टर को पोर्टेट के लिए इस्तेमाल करता है, लेकिन 3x जूम देने के लिए इसी सेंसर आउटपुट को क्रॉप कर देता है।

ऐंड्रॉयड सेंट्रल को दिए एक बयान में इस जूम को लेकर कंपनी ने कहा कि यह ‘3x ऑप्टिकल जूम’ देता है। कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन कैमरा ‘बिना डिजिटल जूम या डीटेल्स के लॉस’ के 3x जूम कर सकता है। कंपनी क्या कहना चाहती है, इसे लेकर डिजिटल कैमरा वर्ल्ड ने कहा कि वनप्लस डिजिटल शॉट्स तैयार करने के लिए फोन के 48MP सेंसर और ऑप्टिकल जूम लेंस का इस्तेमाल कर ‘कंपोजिट इमेज डेटा’ जुटा रहा है।

फिलहाल यह टेस्ट करने का कोई सीधा तरीका तो नहीं है, लेकिन यह बात काफी हद तक सही लगती है। यह हाइब्रिड जूम जैसी टेक्नॉलजी से बिल्कुल अलग है, जो सुपररेजॉलूशन और अपस्केलिंग टेक्निक का इस्तेमाल करता है और वनप्लस की तरह आउटपुट इमेज को क्रॉप नहीं करता।

वनप्लस 7 प्रो कैमरा रिजल्ट्स बेशक अच्छे हैं लेकिन यह विवादित विषय हो सकता है कि कंपनी अपने फोन का प्रचार 3x ऑप्टिकल जूम कहकर कर सकती है, या इसे 3x टेलिफोटो कैमरा कहना चाहिए। ऐसा नहीं है कि वनप्लस की ओर से पहली बार कैमरा को लेकर ऐसा भ्रामक दावा किया गया है। वनप्लस 5 में भी कंपनी ने 2x ऑप्टिकल जूम देने की बात कही थी, जो बाद में 1.6x ऑप्टिकल जूम साबित हुआ था।