मुंबई। देश का शेयर बाजार आज अच्छी-खासी तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बढ़त का दोहरा शतक लगाकर यानी 220.52 अंक (0.59%) की मजबूती के साथ 37,539.05 जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.65 अंक (0.44%) की उछाल के साथ 11,271.70 पर खुला। 9:20 बजे सेंसेक्स के 21 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि निफ्टी में 35 शेयरों के भाव चढ़ गए थे।
इस दौरान सेंसेक्स के 10 और निफ्टी के 15 शेयरों में बिकवाली हो रही थी। सेंसेक्स पर जो शेयर खरीदे जा रहे थे, उनमें पावर ग्रिड का भाव (1.07%), एचसीएल टेक का (0.92%), टाटा स्टील का (0.84%), रिलायंस का (0.72%), ऐक्सिस बैंक का (0.68%), वेदांता का (0.68%), एसबीआई का (0.59%), एचडीएफसी बैंक का (0.52%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का (0.51%) जबकि आईटीसी का भाव (0.41%) तक चढ़ गया।
वहीं, निफ्टी के मजबूत हुए शेयरों में यूपीएल 1.32%, बीपीसीएल 1.20%, पावर ग्रिड 1.10%, अडानी पोर्ट्स 1.07%, इंडियन ऑइल 1.04%, एचसीएल टेक 0.94%, टेक महिंद्रा 0.94%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.89% और आइशर मोटर्स 0.87% तक मजबूत हो गए। 9:27 बजे तक सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट आई ।
उनमें यस बैंक 1.95%, भारती एयरटेल 1.49%, कोल इंडिया 0.72%, सन फार्मा 0.71% हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.38%, एनटीपीसी 0.28%, कोटक महिंद्रा बैंक 0.25%, बजाज ऑटो 0.21%, टाटा मोटर्स 0.19%, एशियन पेंट 0.13% जबकि लार्सन ऐंड टुब्रो 0.05% तक कमजोर हो गए।
वहीं, निफ्टी के शेयरों में यस बैंक 1.83%, जी एंटरटेनमंट 1.78%, भारती एयरटेल 1.66% हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.58%, सन फार्मा 0.51%, कोल इंडिया 0.45%, इन्फ्राटेल 0.41%, ब्रिटैनिया 0.36%, एनटीपीसी 0.36% और ग्रैसिम 0.35% तक टूट गए। 9:31 बजे निफ्टी मीडिया और निफ्टी पीएसयू बैंक के अलावा निफ्टी के शेष सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में थे।
इस वक्त तक बाजार की बढ़त घट गई और सेंसेक्स महज 91.31 अंक (0.24%) की तेजी के साथ 37,409.84 जबकि निफ्टी 28.05 अंक (0.25%) की मजबूती के साथ 11,250.10 पर था। इससे पहले, मंगलवार को लगातार नौ सत्रों तक गिरावट के बाद सेंसेक्स 227.71 अंक चढ़कर 37,318.53 और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.85 अंकों की तेजी के साथ 11,222.05 पर बंद हुआ था।