Whatsapp यूजर्स को अब नहीं मिलेगा डार्क मोड फीचर, जानिए क्यों

0
864

नई दिल्ली। यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Whatsapp समय-समय पर नए फीचर लाता रहता है। इन्हीं में से एक है वॉटसऐप का डार्क मोड फीचर। कंपनी अपने बीटा ऐप पर इस फीचर को काफी समय से टेस्ट रही थी। उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इसका स्टेबल वर्जन जल्द ही लॉन्च कर देगी।

हालांकि इस फीचर को लेकर अब जो ताजा खबर आ रही है उसके मुताबिक यूजर्स को वॉट्सऐप के डार्क मोड फीचर के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐंड्रॉयड के वॉट्सऐप बीटा से इस फीचर को पूरी तरह से हटा लिया गया है।

बीटा वर्जन से इस फीचर के हटाए जाने के बाद से यूडर्स को काफी झटका लगा है क्योंकि उन्हें इस फीचर का लंबे समय से इंतजार था। दावा किया जा रहा था कि इस फीचर के आने के बाद से यूजर्स का चैट एक्सपीरियंस काफी बेहतर होने वाला था।

डार्क मोड फीचर की सबसे खास बात थी कि वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के दौरान यूजर्स की आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता और डार्क बैकग्राउंड होने के कारण फोन की बैटरी भी ज्यादा खर्च नहीं होती थी।

डार्क बैकग्राउंड की अगर बात करें तो Twitter और Facebook इस फीचर को पहले से ही उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस यूजर्स को सिस्टम वाइड डार्क मोड फीचर उपलब्ध करा रही है।

इससे पहले भी वॉट्सऐप ने कई बार बीटा वर्जन पर फीचर उपलब्ध कराने के बाद उसे रोल बैक कर लिया था। जहां तक डार्क मोड की बात है तो माना जा रहा है कि वॉट्सऐप के डार्क मोड में कुछ बग्स मौजूद थे जिसे फिक्स करने के लिए कंपनी ने इसे बीटा वर्जन से हटा लिया है। दूसरी तरफ इस बात की भी चर्चा है कि ऐंड्रॉयड 9 पाई इन-बिल्ट सिस्टम वाइड डार्क मोड फीचर के साथ आता है और ऐसे में वॉट्सऐप के लिए अलग से डार्क मोड देने की कोई खास जरूरत नहीं है।

डार्क मोड फीचर के हटाए जाने के बारे में वॉट्सऐप की तरफ से कोई ऑफिशल बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि वॉट्सऐप ने फिलहाल इस फीचर को रिलीज करने का प्लान टाल दिया है।