नई दिल्ली। बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में छाई लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार एक दिन पहले की तेजी को बरकरार रखते हुए मंगलवार 16 अप्रैल 2019 को बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173 अंकों की तेजी के साथ 39,078 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 11,741 अंकों पर खुला।
सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स 209 अंकों की तेजी के साथ 39,115 अंकों पर और निफ्टी 57 अंकों की तेजी के साथ 11,747 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में लिवाली का माहौल बना हुआ है। सुबह 9.27 बजे बैंकिंग सेक्टर 299 अंकों की तेजी के साथ 34,112 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 2.79 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में रियल्टी सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में भी सभी सेक्टरों में तेजी का माहौल बना हुआ है।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में स्पाइसजेट, टाटा स्टील, दीपक फर्टिलाइजर, पीसी ज्वैलर्स, इंडोस्टार में तेजी का माहौल है। निफ्टी में टाटा मोटर्स, टीसीएस, कोल इंडिया, टाटा स्टील, कोटक बैंक में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में आरकॉम, जेट एयरवेज, वक्रांगी, बलरामपुर चीनी मिल्स, अडानी पावर में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंफोसिस, भारती इंफ्राटेल, सनफार्मा, गेल, यस बैंक में मंदी का माहौल है।