नई दिल्ली।स्मार्टफोन में मूवी देखने के शौकीन हैं, लेकिन कम स्टोरेज के चलते कई मूवी डाउनलोड नहीं कर पाते हैं? तो आपके लिए Realme कुछ खास लेकर आ रही है। दरअसल, Oppo की सब-ब्रैंड रियलमी एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसकी स्टोरेज ज्यादा होगी। कंपनी ने हाल ही में ट्विटर पर एक शॉर्ट विडियो पोस्ट किया है, जो Realme U सीरीज की ओर इशारा करता है।
15 सेकंड के इस विडियो में इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अगला फोन Realme U1 का नया वेरियंट होगा या फिर Realme U सीरीज का ही कोई नया फोन। ऐसी भी अटकलें हैं कि कंपनी ज्यादा स्टोरेज वाला Realme U2 भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Realme U1 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती
Realme U1 की कीमत घटाने के महज दो दिन बाद ही कंपनी ने यह विडियो जारी किया है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन रियलमी U1 की भी कीमत घटा दी है। 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे रियलमी U1 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है।
कटौती के बाद 10,999 रुपये वाला रियलमी U1 अब 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कर दी है। कटौती के बाद 13,999 रुपये वाला रियलमी U1 अब 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को ऐमजॉन और रियलमी ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा।