डेढ़ माह में सबसे सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमतों में बदलाव नहीं

0
729

नई दिल्ली। अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार दो दिनों की नरमी का असर भारतीय बाजार में भी दिख रहा है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार 29 मार्च 2019 को एक बार फिर डीजल की कीमतों में 9 से 10 पैसे की कटौती की इस कटौती के साथ डीजल की कीमतें 21 फरवरी के स्तर यानी करीब डेढ़ माह में सबसे सस्ती हो गई हैं। हालांकि, शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

डीजल का भाव
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को डीजल की कीमतों में 9 पैसे की कटौती की गई और यह घटकर 66.30 रुपए प्रति लीटर पर आ गया। कोलकाता में यह 10 पैसे की कटौती के बाद घटकर 68.08 रुपए प्रति लीटर पर आ गया। मुंबई में डीजल 10 पैसे की कटौती के बाद 69.44 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में यह 10 पैसे घटकर 70.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है और यह एक दिन पहले यानी गुरुवार के स्तर पर बनी हुई हैं। दिल्ली में पेट्रोल 72.81 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 74.89 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 78.43 रुपए और चेन्नई में 75.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।