नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) ने Chartered Accountants (CA) परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है पहले यह परीक्षा 2 मई से शुरू हो रही थीं लेकिन अब नए शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 27 मई को शुरू होंगी। मई में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है।
अपनी ऑफिशल रिलीज में आईसीएआई ने कहा कि ‘’ देश में अप्रैल -मई में 17वीं लोकसभा के चुनावों को देखते हुए। चार्ट्ड अकाउंटेंट की परीक्षा जो 2 मई से 17 मई के बीच आयोजित की जा रही थी वो अब 27 मई से शुरू होकर 12 जून 2019 तक चलेंगे।
ICAI ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
नए शेड्यूल के मुताबिक फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 4,7,9 और 11 जून को आयोजित की जाएगी। Intermediate (IPC) course की परीक्षा दो ग्रुप में आयोजित की जाएगी। पहले ग्रुप की परीक्षा 29,30 मई और 1 और 3 जून को आयोजित की जाएगी।
IPC ग्रुप 2 की परीक्षा 6,8 और 10 जून को आयोजित की जाएगी। इसी तरह Intermediate course परीक्षा ग्रुप वन की परीक्षा 28,30 मई और 1 और 3 जून को आयोजित की जाएगी और ग्रुप दो की परीक्षा 6,8,10 और 12 जून को आयोजित की जाएगी।
ICAI ने सभी परीक्षा के शेड्यूल में बदलवा किया है इसी तरह फाइनल कोर्स की परीक्षा 27,29,31 और 2 जून को आयोजित की जाएगी और फाइनल एग्जाम के ग्रुप 2 की परीक्षा का आयोजन 6,8,10 और 12 जून को किया जाएगा।