इन 127 तरह के काम करने वालों को मिलेगी 3000 रुपये महीना पेंशन

0
1156

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने हाल ही में एक बहुत महत्वपूर्ण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को सरकार ने हर माह 3000 रुपए मंथली पेंशन देने की घोषणा की है। बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह योजना लॉन्च की है, जिसके लिए लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया है।

बृहस्पतिवार को लेबर मिनिस्ट्री ने उन 127 तरह के कामों की लिस्ट भी जारी कर दी, जिन्हें करने वालों को ही असंगठित क्षेत्र का मानते हुए उन्हें पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। आइए, जानते हैं कि कौन से वो 127 काम हैं, जिन्हें करने वालों को ही पेंशन मिलेगी।

मिनिस्ट्री ने जारी की लिस्ट

क्रमसंख्या काम की केटेगिरी क्रमसंख्या काम की केटेगिरी
1अगरबत्ती बनाने वाले2खेती
3कृषि मशीनरी हैंडिलंग 4आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
5पशु पालन 6शराब बनाने व वेडिंग से जुड़े वर्कर्स
7आशा वर्कर्स 8ऑडियो व विजुअल वर्कर्स
9ऑटोमोबाइल वर्क 10बेकरी में काम करने वाले वर्कर्स
11बैंड प्लेइंग 12चूड़ी बनाने वाले वर्कर्स
13मोती बनाना / छेदना14ब्यूटिशियन
15बीड़ी बनाने वाले वर्कर्स 16साइकिल रिपेयर करने वाले
17बिंदी का काम करने वाले 18लोहार
19नाव, फेरी चलाने वाले 20बुक बाइडिंग करने वाले
21ईंट भट्‌टे पर काम करने वाले 22ब्रुश बनाने वाले
23ब्रेवरीज डिस्टिलरीज में काम वाले 24बिल्डिंग व रोड मेंटनेंस करने वाले
25बल्ब बनाने वाले26भैंस व ऊंट गाड़ी चलाने वाले
27कसाई खाने में काम करने वाले 28केबल टीवी ऑपरेशन
29बेंत / ईख का काम करने वाले 30कारपेंटर
31कारपेट बुनने वाले 32काजू प्रोसेसिंग में काम करने वाले
33चिकन वर्क करने वाले 34कैटरिंग
35सिने सर्विस 36कपड़ा प्रिटिंग
37क्लब और कैंटीन सर्विस वाले 38कोचिंग सर्विस वाले
39कॉयर प्रोसेसिंग व मैन्युफैक्चरर्स 40कंफेक्शनरी
41कंस्ट्रक्शन वर्क42टेंट बनाने वाले, डेकोरेशन करने वाले
43कोरियर सर्विस 44डायरी और उससे जुड़ी गतिविधियों में लगे लोग
45डाटा एंट्री ऑपरेटर 46पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स बेचने व सप्लाई करने वाले
47 घर में काम करने वाले 48डाइंग
49इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल गुड्स रिपेयर 50इलेक्ट्रोप्लेटिंग
51इम्ब्रॉडरी वर्क करने वाले 52लिफाफा बनाने वाले
53पटाखे बनाने वाले 54फिशरी प्रोडक्शन करने वाले
55फिश प्रोसेसिंग करने वाले 56फलोरा वर्क व मालाएं बनाने वाले
57आटा चक्की चलाने वाले 58फुटवियर प्रोडक्शन वाले
59फोरेस्टी ऑपरेटर 60फाउंड्री
61बाग बगीचा व पार्क मेनटेन करने वाले 62गारमेंट मैन्युफैक्चर
63जेम कटिंग करने वाले 64गिनिंग
65ग्लासवेयर मैन्युफैक्चरिंग 66सुनारी वाले
67हैयर ड्रेसर 68हैंडलूम बुनने वाले
69हॉकिंग एवं वेडिंग 70हेडलोड वर्क
71हेल्थ सर्विस 72शहद इकट्‌ठा करने वाले
73बागवानी और फूलों की खेती करने वाले 74होटल व रेस्टोरेंट वाले
75ताले बनाने वाले 76हाथ से काम करने वाले
77मसाला बनाने वाले 78माचिस बनाने वाले
79मिड डे मील वर्कर्स 80माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस गेदरिंग
81माइनर मिनरल व माइन वर्क करने वाले 82अखबार बेचने वाले
83एनजीओ सर्विस 84तेल निकालने वाले
85पैकिंग व पैकेजिंग 86पानवाला सर्विस
87पापड़ बनाने वाले 88पेट्रोल पम्प सर्विसेज का काम
89आचार बनाने वाले 90प्लांटेशन करने वाले
91प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स 92मिट्‌टी के बर्तन बनाने वाले
93पावरलूम बुनकर 94प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले
95खदान का काम करने वाले 96कबाड़ बीनने वाले
97राइस मिल में काम करने वाले 98रिक्शा चालक
99नमक पैन का काम100रेत खनन
101आरा मशीन पर काम करने वाले 102सफाई करने वाले
103सिक्योरिटी सर्विस 104रेशम के कीड़ों का पालन करने वाले
105सर्विस स्टेशन पर काम करने वाले 106चारागाह में करने वाले
107जूता चमकाने वाले 108दुकान में काम करने वाले
109छोटे कारखानों में काम करने वाले 110साबुन बनाने वाले
111खेल का सामान बनाने वाले 112स्टील के बर्तन और बर्तन निर्माण
113पत्थर को कुचलने का काम करने वाले 114झाड़ू मारना वाले
115टैनिंग वाले 116टेलीफोन बूथ पर काम करने वाले
117मंदिर में पत्ते इकट्‌ठा करने वाले118तेंदू पत्ता इक्ट्‌ठा करने वाले
119टिंबर उद्योग में काम करने वाले120तंबाकू प्रोसेसिंग का काम करने वाले
121टोडी टेपिंग वाले 122खिलौने बनाने वाले
123ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर आदि 124लॉउंड्री वर्क करने वाले
125मिस्त्री मैकेनिक का काम करने वाले 126वेल्डिंग का काम करने वाले
127इस तरह का अन्य काम करने वाले श्रम मंत्रालय से जारी सूची