Electric WagonR: एक बार चार्ज पर चलेगी 200 किमी

0
1115

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी WagonR EV देश की सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी। साल 2020 में भारत में लॉन्च होने वाली Electric WagonR की कीमत सात लाख रुपये से कम हो सकती है। इतना ही नहीं, WagonR EV एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी। ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वैगनआर की सात लाख रुपये कीमत में फास्टर एडॉप्शन ऐंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड ऐंड इलेक्ट्रिक वीइकल्स (FAME) स्कीम के तहत सभी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को दी जाने वाली सब्सिडी शामिल है।

मौजूदा सब्सिडी संरचना के आधार पर सभी सब्सिडी के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत 7.5 लाख रुपये के आसपास होनी चाहिए। हालांकि, निकट भविष्य में आने वाले FAME 2 के बाद लॉन्च के समय इसकी कीमत में बदलाव हो सकता है। वर्तमान स्ट्रक्चर के अनुसार इलेक्ट्रिक वैगनआर को 1.24 लाख से 1.38 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है।

200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
शुरुआत में ऐसी संभावना थी कि इलेक्ट्रिक वैगनआर करीब 10 लाख रुपये की कीमत में आएगी। अब कीमत में करीब 25 पर्सेंट की कमी और एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज होने की वजह से इलेक्ट्रिक वैगनआर से देश में इलेक्ट्रिक वीइकल्स को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यह कार एक बेंचमार्क स्थापित करेगी।

स्टाइलिंग: इलेक्ट्रिक वैगनआर की स्टाइलिंग इसके पेट्रोल वर्जन से अलग होगी। इसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा। यह कार टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस होगी। माना जा रहा है कि लॉन्चिंग के समय इलेक्ट्रिक वैगनआर देश में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारों में से एक होगी, क्योंकि तब तक आने वाले नए सेफ्टी नॉर्म्स की वजह से महिंद्रा की e2o बंद हो चुकी होगी। देश भर में 50 इलेक्ट्रिक वैगनआर प्रोटोटाइप की टेस्टिंग भी चल रही है।