Samsung Galaxy S10 की लॉन्च डेट तय, जानिए फीचर्स और कीमत

0
917

सैन फ्रैंसिस्को । सैमसंग अपनी गैलेक्सी एस सीरीज की अगली पीढ़ी का फोन जल्द लॉन्च करने जा रहा है। लंबे समय से जिस स्मार्टफोन का लोग इंतजार कर रहे थे वो इसी महीने लॉन्च हो जाएगा। कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट पर इसकी लॉन्चे डेट की जानकारी दी है।

इसके अनुसार सैन फ्रैंसिस्को में 20 फरवरी यानि भारतीय समयानुसार 21 फरवरी को सुबह 11 बजे यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा। इसकी जानकारी देता हुआ एक टीजर पोस्टर फ्लिपकार्ट पर नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि सैमसंग दुनियाभर में इस फोन को लॉन्च करने के साथ ही भारत में भी इसे लॉन्च कर सकती है। भारत में इस सीरीज को फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन रिटेल स्टोर समेत कुछ ऑफलाइन चैनल्स से खरीदा जा सकेगा।

कीमत और तारीख
फ्लिपकार्ट पर जो Galaxy S10 का पेज लाइव किया गया है उस पर बताया बताया जा रहा है कि इस फोन को 6 मार्च को 50,000 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Galaxy S10 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे जिसमें Galaxy S10e, Galaxy S10 और Galaxy S10+ शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर फोन की कीमत में करीब 4,000 रुपये का अंतर होगा।

तस्वीर हुई लीक
SaudiAndroid नाम के एक ट्विटर अकाउंट से Galaxy S10 सीरीज की कुछ इमेजेज लीक हुई थीं। इसमें 4 इमेज दी गई थीं। इसमें फोन के बैक और फ्रंट पैनल को दिखाया गया है। दोनों ही फोन्स बड़ी कर्व्ड स्क्रीन्स के साथ आएंगी। साथ ही Galaxy S10 में सिंगल सेल्फी कैमरा पंच होल के तहत दिया जाएगा।

वहीं, S10+ में पिल-शेप्ड होल में ड्यूल सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। दोनों ही फोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इन दोनों फोन्स के रियर पैनल को ग्लास से बनाया गया है। साथ ही एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा हार्ट रेट सेंसर भी मौजूद होगा।

यह हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy S10 और सैमसंग Galaxy S10+ प्रेस रेंडर्स के मुताबिक, ये फोन्स, ब्लैक, ग्रीन और पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट में आएंगे। इनका टेक्चर ग्रेडिएंट होगा, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इनका ब्लू कलर वेरिएंट भी पेश कर सकता है। इन रेंडर लीक्स के मुताबिक, फोन को ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया जाएगा।