कोटा । इनकम टैक्स की आगरा इन्वेस्टिगेशन विंग ने यूपी के पूर्व मंत्री की बारां रोड स्थित कैथोड़ी में महेश एडिबल फैक्ट्री, आगरा एवं अलवर स्थित उनके आवास पर छापा मार कर करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताएं उजागर की हैं। टीम ने गुरुवार रात को कार्रवाई खत्म कर दी है। टीम को करोड़ों का अघोषित स्टॉक और आपूर्ति के दस्तावेज मिले हैं।
इसके संचालक शिवकुमार राठौर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में राज्यमंत्री रह चुके हैं और उनके करीबी माने जाते हैं। टीम की कार्रवाई अलवर, आगरा और उनके घरों पर जारी है। कंपनी का तेल के अलावा रियल एस्टेट व कंस्ट्रक्शन का भी बिजनेस बताया जाता है।
सप्लाई में भी मिली बड़ी गड़बड़ी
कोटा में इनकम टैक्स के असिस्टेंट डायरेक्टर अजितेष मीणा के नेतृत्व में 20 से अधिक इंस्पेक्टर्स की टीम ने कार्रवाई की थी। स्टॉक और बिलों की जांच में भारी अनियमितताएं मिली हैं। करोड़ों का अघोषित स्टॉक और माल भी मिला है। बड़ी मात्रा में सप्लाई में गड़बड़ी मिली है। पूरी कार्रवाई का खुलासा अभी होना है।