एनसीडेक्स पर धनिया वायदा में चार प्रतिशत मंदी सर्किट

0
1400

कोटा। एनसीडेक्स पर बुधवार को धनिया वायदा में चार प्रतिशत मंदी सर्किट लगने से भामाशाह अनाज मंडी में भाव 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल ढीला रहा। मंडी में धनिया की आवक 2000 बोरी की रही।

एनसीडेक्स पर अप्रैल का धनिया वायदा 261 रुपये टूटकर 6285 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मई वायदा 253 रुपये गिरकर 6339 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। जून माह का वायदा तीन रुपये फिसल कर 6635 रुपये प्रति क्विंटल रहा.