नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बाद भी भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत का सिलसिला जारी है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में कटौती की है। शनिवार 2 फरवरी 2019 को पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे की कटौती की गई। हालांकि, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे घटकर 70.84 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता हुआ है और इसकी नई कीमत 72.94 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल 10 पैसे घटकर 76.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 73.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम 2 पैसे की तेजी के बाद पेट्रोल 71.57 रुपए प्रति लीटर और नोएडा में 8 पैसे घटकर 70.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 62 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 3.14 फीसदी की तेजी के साथ 62.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं WTI क्रूड 2.73 फीसदी की तेजी के साथ 55.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।